गोंडा, अप्रैल 23 -- वजीरगंज। क्षेत्र के ग्राम पंचायत रमचेरापुर में जलजीवन मिशन के तहत पाइप डालने के लिए खोदे गए दुर्घटना का सबब बन गए हैं। धन्नी पुरवा से रमचेरापुर अहिरन पुरवा होते हुए बलेश्वरगंज दुर्जनपुर मार्ग तक लगभग दो किलोमीटर तथा रमचेरापुर डिहवा गांव में लगभग 600 मीटर और अहिरन पुरवा गांव में 400 मीटर पाइप लाइन डालने के लिए गढ्ढे खोदे गए थे जो खतरनाक हो गए हैं। प्रधानप्रतिनिधि शिव राम पाण्डेय ने बताया कि कम्पनी के कर्मी सड़क के किनारे पर गढ्ढे खोद छोड़ दिए। विभागीय अधिकारी भी नहीं आ रहे हैं, लिहाजा कार्य अधूरा पड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...