बुलंदशहर, नवम्बर 18 -- लोक निर्माण विभाग के जेई शुभम राठी ने बताया कि टैना गांव के औद्योगिक क्षेत्र में अडानी कंपनी की ओर से पाइप लाइन बिछाने कार्य कराया जा रहा है। इसके लिए भूमिगत पाइप लाइन बिछाई जानी है। औद्योगिक क्षेत्र के बाहर जाने वाली सड़क विभाग के अंतर्गत आती है जो एक साल पहले ही बनाई गई है। कंपनी की ओर से विभाग से अनुमति लिए बिना ही सड़क की खोदाई शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दी। जब खुदाई करने वाले कर्मचारियों से कारण पूछा गया, तो उनके पास कोई जवाब नहीं था। मौके पर ठेकेदार और कंपनी का कोई प्रतिनिधि भी नहीं था। ऐसे में सड़क खोदने का कार्य बंद कराया। साथ ही कर्मचारियों से खोदी गई मिट्टी से भराव कराया गया। इस दौरान करीब 300 मीटर तक कर्मचारियों ने सड़क खोद दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...