एटा, जुलाई 29 -- इमरजेंसी से नई बिल्डिंग तक आने में मरीज, तीमारदार, चिकित्सक, स्टाफ परेशान एमसीएच बिल्डिंग, पुराने महिला जिला चिकित्सालय, एंबुलेंस कार्यालय पर जलभराव एटा, हिन्दुस्तान संवाद। मेडिकल कालेज परिसर में पानी की पाइप लाइन टूटने के बाद जलभराव और दलदल की स्थिति बन गई है। जिससे परिसर से होकर गुजरने वालों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को पोषण पुर्नवास केन्द्र के सामने स्थित सड़क पर पानी की पाइन लाइन टूटने से पानी इस मार्ग के अलावा एमसीएच विंग गेट, एंबुलेंस कार्यालय, जिला होम्योपैथी अस्पताल जाने वाले मार्ग पर भर रहा है। नई बिल्डिंग से चिकित्सक के परामर्श पर मरीज, तीमानदार एक्सरे कराने के लिए पुराने जिला अस्पताल परिसर तक जाते हैं। इसी प्रकार इमरजेंसी से जांच कराने के लिए इसी मार्ग से नई बिल्डिंग आते-जाते है। बमुश्किल ...