कन्नौज, फरवरी 7 -- तिर्वा, संवाददाता। कस्बे के इलाहाबाद बैंक के सामने पाइप लाइन फट जाने से सड़क पर जलभराव की नौबत आ गई है। फोरलन मार्ग के दोनो ओर पानी भरा हुआ है। जिससे लोगों को पैदल निकलने में दिक्कते आ रही है। उधर पिछले दो दिनों से कई मोहल्लों में पेयजल की आपूर्ति भी बाधित है। विद्युत सबस्टेशन से पंजाब नेशनल बैंक तक पिछले तीन दिनों से बीएसएनएल की अंडर ग्राउण्ड लाइन बिछाने का काम चल रहा है। दो दिन पहले इलाहाबाद बैंक के सामने लाइन बिछाने के दौरान नगर पंचायत की बिछी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे पानी सड़को पर बहने लगा। धीरे-धीरे फोरलेन मार्ग के दोनो ओर काफी जलभराव हो गया। जलभराव से वाहनों को निकलने में दिक्कतें आने लगी। लोगों का पैदल चलना भी दुभर हो गया। इस मामले में नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी दिव्यांशी दीक्षित ने बताया कि पाइन लाइन ...