कौशाम्बी, मई 13 -- विकास खंड सिराथू के सेलरहा गांव में हर घर नल से जल योजना में समस्याओं का अम्बार खड़ा कर दिया है। पाइप लाइन में जगह-जगह लीकेज होने से लोगों के घरों में तो पानी पहुंच ही नहीं रहा है आम रास्तों में जलभराव की समस्या अलग खड़ी हो गई है। कार्यदाई संस्था द्वारा बनाए गए स्टैंड पोस्ट में टोली न लगाये जाने से सात माह से जगह-जगह व्यर्थ में पानी बह रहा है। पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई गांव की सड़कों में लीकेज होने से लोगों को आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर लोगों के घरों में पानी पहुंचने से लोगों को योजना का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। विकास खंड सिराथू के सेलरहा गांव में हर घर नल से जल पहुंचाने की योजना ने गांव की गलियों, आम रास्तों की शक्ल बिगाड़ कर रख दिया है। बिछाई गई नई पाइप लाइन में जगह-जगह लीकेज व बगैर टोटी...