चित्रकूट, जून 5 -- रामनगर, संवाददाता। जिले के ज्यादातर इलाकों में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाकर पानी पहुंचाए जाने के दावे किए जा रहे है। काफी हद तक गांवों में लोगों को पीने के लिए सुबह और शाम पानी भी मिल रहा है। लेकिन कुछ गांव ऐसे भी है, जिनमें केवल आधे हिस्से में ही पानी पहुंच रहा है। भीषण गर्मी में लोगों की पेयजल समस्या से हालत खराब हो रही है। रामनगर ब्लाक क्षेत्र के लोधौरा बरेठी गांव की आबादी करीब 2800 यहां पर जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन पड़ने के बाद जलापूर्ति के दावे किए जा रहे है। गांव के लोगों में पाइप लाइन बिछने के बाद उम्मीदें जगीं थी कि अब उनको पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। सुबह और शाम घर पर ही सीधे पाइप लाइन से पानी मिलेगा। लेकिन अभी उनकी उम्मीदें पूरी नहीं हो सकी है। जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू रूप से न होने के कारण...