चम्पावत, नवम्बर 23 -- जिला मुख्यालय में इन दिनों टाटा कंपनी की ओर से भूमिगत पेयजल लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन कई स्थानों में भूमिगत लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़क को ठीक नहीं किए जाने के कारण नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टनकपुर रोड में गैस गोदाम के समीप खर्ककार्की को जाने वाले रास्ते में कंपनी की ओर से भूमिगत लाइन तो बिछा दी गई है, लेकिन उसके बाद सड़क की मरम्मत नहीं किए जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों के अलावा दुपहिया वाहन चालक और कई स्कूली बच्चे खोदी गई सड़क की मिट्टी में रपट कर चोटिल हो गए हैं। नागरिकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत की मांग उठाई है। गैस गोदाम के समीप रहने वाले सरिता भट्ट, सीमा धामी, संतोष कुमार पांडेय, खिलानंद भट्ट, हेम चंद्र थ्वाल, ल...