फिरोजाबाद, नवम्बर 6 -- फिरोजाबाद। नगर निगम के वार्ड संख्या 64 मोहल्ला होली वाली भट्टी में गंदे एवं बदबूदार पानी की शिकायत मिलने के बाद जलकल विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए। क्षेत्रीय अवर अभियंता ने मौके पर पहुंचकर पाइपलाइन तोड़ते हुए बदबूदार पानी की स्थिति का जायजा लिया। पाइप लाइन में पानी साफ आने पर जलकल विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। पिछले काफी समय से क्षेत्रीय पार्षद द्वारा इस संबंध में शिकायत की जा रही थी। क्षेत्रीय पार्षद ने बताया कि उनकी गली के अलावा आसपास की कई गलियों में पिछले काफी समय से गंदे एवं बदबूदार पानी की सप्लाई हो रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जलकल विभाग के महाप्रबंधक सतीश कुमार ने तत्काल ही क्षेत्रीय अवर अभियंता मनोज कुमार शाक्य को मौके पर पहुंचकर समस्या के निस्तारण संबंधी निर्देश दिए। अवर अभियंता ने गंदे...