पिथौरागढ़, जनवरी 28 -- नलों में पानी न आने से अस्कोट से जिला मुख्यालय पहुंचकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल संस्थान लगातार बिल भेज रहा है और नलों में पानी नहीं आ रहा है। उन्होंने अस्कोट जल संस्थान कार्यालय में जिम्मेदार अधिकारी की तैनाती करने की मांग उठाई। मंगलवार को अस्कोट के ग्रामीण पेयजल समस्या को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे। ग्रामीण एकता मंच के संयोजक तरुण पाल ने कहा कि अस्कोट जल संस्थान कार्यालय में जिम्मेदार अधिकारी के नहीं बैठने से लोगों को अपनी समस्याऐं पिथौरागढ़ आकर बतानी पड़ती है। जल जीवन मिशन में पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा होने के बाद भी पानी की सप्लाई नहीं दी जा रही है। ऊपर से हजारों के बिल भेजे जा रहे हैं। उन्होंने योजना की विभागीय जांच करने, पाइप लाइन बिछाने में दिक्कतों का समाधान करने मांग उ...