फरीदाबाद, जनवरी 1 -- बल्लभगढ़़। बल्लभगढ़ के मोहना रोड पर करीब एक सप्ताह से एलिवेटेड पुल निर्माण के चलते पानी की लाइन टूट चुकी है। इस कारण पंजाबी मोहल्ले के करीब 50 परिवार को पानी की एक-एक बूंद के लिए परेशान होना पड़ रहा है। महिलाओं को आरोप था कि पिछले 7 दिनों से स्थानीय विधायक, पार्षद, निगम अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन मौके पर आया अधिकारी यह बता रहे हैं कि ठंड ज्यादा होने से मजदूर काम नहीं कर रहे है, इस कारण इसमें अभी समय लगेगा। मौके पर मौजूद महिलाओं ने बताया कि पिछले 7 दिनों से लाइन टूटी पड़ी है और उनके घरों में पानी की किल्लत बनी हुई है। सुबह से लेकर शाम तक टंकी के आगे बैठकर इंतजार करना पड़ रहा है लेकिन पानी की एक बूंद ...