गुड़गांव, सितम्बर 24 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-चार और सात की मुख्य सड़क पर वॉटर सप्लाई की पाइप लाइन लीक होन से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। बुधवार दोपहर बाद जीएमडीए अधिकारियों ने इस पाइप लाइन को दुरुस्त करवाया। सुबह छह बजे से इस मुख्य सड़क पर पाइप लाइन से पानी बह रहा था। यह पानी सेक्टर-नौ, नौए और सात एक्सटेंशन के चौराहे पर तक पहुंच गया। पानी भरने के कारण सेक्टर-नौ और नौए की मुख्य सड़क पर यातायात की गति धीमी हो गई। दो किमी लंबी इस सड़क को पार करने में 10 मिनट का समय लग गया। स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता अभिनव वर्मा को दी। उन्हें बताया कि पानी की लाइन में लीकेज के चलते हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। सूचना मिलने के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे जीएमडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर पाइप लाइन के क्षत...