औरंगाबाद, अप्रैल 22 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर प्रखंड के बनियां पंचायत के वार्ड संख्या 2, 14 और 15 में नल-जल योजना का पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के चलते लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। पंस सदस्य बबीता देवी व प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह ने इस बाबत डीएम को पत्र लिखते हुए क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को दुरुस्त करने तथा जलापूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की है। पानी की आपूर्ति नहीं होने के चलते लोग पर जल की समस्या से जूझ रहे हैं। गर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है ऐसे में यह समस्या और गंभीर हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...