गंगापार, मई 29 -- हंडिया के छीड़ी गांव मे एक सप्ताह से जल जीवन मिशन के तहत की जा रही सप्लाई बाधित है। गांव में लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। जहां एक तरफ केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना की रफ्तार पर जोर दिया है। तो वहीं कुछ जिम्मेदारो की लापरवाही से के कारण क्षतिग्रस्त लाइन लाइन को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। पाइपलाइन में लीकेज के कारण पानी घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि आधा अधूरा कार्य छोड़कर कार्यदाई संस्था फरार हो चुकी है। जिसके कारण शुद्ध पेयजल के लिए ग्रामीण परेशान दिख रहे हैं। ग्रामीण नंदलाल बिंद, नागेंद्र कुमार यादव सहित तमाम ग्रामीणों ने बताया कि पानी टंकी का कार्य अधूरा पडा है। जिससे इस समय स्थिति यह बनी हुई है कि ग्रामीण बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे ह...