शामली, दिसम्बर 26 -- शहर के झिंझाना रोड पर पानी की पाइप लाइन के लीकेज होने के कारण मौहल्ला काकानगर की पानी की सप्लाई बंद होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना पर नगर पालिका कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा पाइप लाइन की मरम्मत का काम शुरू किया। इस दौरान मार्ग पर जाम के हालात भी बने रहे। जानकारी के अनुसार शहर के झिंझाना रोड स्थित आरके इटर कालेज के निकट नगर पालिका की पानी की पाइप लाइन अचानक लीकेज हो जाने से मौहल्ला काकानगर के निवासियों को परेशानियों का सामना करना पडा। मौहल्लेवासियों की सूचना पर नगर पालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा सडक के बीच में गड्ढा खोदकर ट्यूबवैल को बंद कराकर पाइप लाइन की मरम्मत का काम शुरू किया गया। बताया जाता है कि उक्त पाइप लाइन काकानगर में पानी की टंकी में सप्लाई करती है। पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त ह...