फतेहपुर, दिसम्बर 23 -- जहानाबाद। करीब 15 दिन पूर्व कस्बे के मोहल्ला बाजपेई गली में जलनिगम द्वारा पानी के लिए पाइप लाइन डाली गई है। जिसके चलते मोहल्ले की गलियों में पाइप लाइन डाले जाने के लिए गड्ढो तो खोदे गए लेकिन पाइप लाइन डाले जाने के बाद उसे दुरुस्त करवाए जाने में गंभीरता न बरते जाने के कारण मोहल्ले वासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि यहां से वाहन तो दूर की बात पैदल चलना भी मुनासिब नहीं हो पा रहा है। मार्ग को बीचों बीच खुदे गड्ढो को छोड़ दिए जाने के कारण ग्रामीणों को खासकर बच्चों को आवागमन करने के दौरान खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे मोहल्ले वासियों में खासा रोष दिखाई दे रहा है। मोहल्ले वासियों ने मार्ग को जल्द दुरुस्त करवाए जाने की मांग की है। वहीं नगर पंचायत के ईओ पंकज सिंह ने बताया कि ठेकेद...