फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 6 -- फर्रुखाबाद। सरकार पानी संरक्षित करने के लिए कई तरह की योजनाएं बनाकर नागरिकों को पानी संरक्षित करने के लिए जागरुक कर रही है लेकिन नगर पंचायत मोहम्मदाबाद के अधिकारी पानी की बर्बादी देखकर भी उसे अनदेखा कर रहे हैं l कैथन नगला मार्ग पर नाला निर्माण के दौरान की गई खुदाई में पानी की सप्लाई की पाइप टूट गई , जिससे सुबह शाम लगातार घंटों पानी फैलता रहता है l सैकड़ो लीटर शुद्ध पानी बर्बाद होकर नाला निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में भर जाता l नगर पंचायत मोहम्मदाबाद के अधिकारी व कर्मचारी कई बार मार्ग से गुजरते हैं लेकिन पानी बहता देख कर भी अनदेखा कर देते हैं l पानी की बर्बादी को देखकर कई नागरिकों ने पाइप सही करने या टोटी लगवाए जाने की मांग की l लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...