बागपत, जनवरी 23 -- बड़ौत। गुराना रोड की उर्दू कॉलोनी में जल निगम द्वारा पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया गया। इसके बाद से क्षेत्र में पाइपलाइन लीकेज व मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। परेशान लोगों द्वारा जनप्रतिनिधि व प्रशासन से समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की जा रही है। क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 के अंतर्गत आने वाली उर्दू कॉलोनी में लगभग एक माह पहले पेयजल पाइपलाइन बिछाई गई। उसी दिन से क्षेत्र में पाइपलाइन से पानी लीकेज बंद नहीं हो रहा है। जिससे लोगों को जल भराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं पाइपलाइन बिछाए जाने के दौरान मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। साइड की दीवार टूटकर नाली में गिर गई। जिसके कारण जल निकासी अवरुद्ध हो गई है। उर्दू कालोनी के अनवर, रहीश, मुंशब, जाहिद, नबाब, मोमिन, अरशद, जावेद, जाहुल आदि ने बताया कि कालोनी की ली...