अयोध्या, नवम्बर 6 -- अयोध्या। धारा रोड भरतपुरी कॉलोनी के पास वाटर सप्लाई की लाइन टूट जाने के कारण वाटर सप्लाई बाधित हो गयी। बीती रात चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण के कारण बीती शाम को वाटर सप्लाई की मेन लाइन कट गयी थी। इसके कारण लगभग दो सौ घरों में करीब 10 घंटे पेयजल आपूर्ति नहीं पहुंची। विक्रमादित्यनगर के पार्षद प्रतिनिधि धर्मेन्द्र मिश्र ने इसकी शिकायत जल कल विभाग से की। लेकिन कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी पानी भर रहा है इसलिए फाल्ट बन नहीं पायेगी। गुरुवार को पीडब्ल्यूडी ने टूटी हुई पाइप लाइन को बनवाया। जलकल की अवर अभियंता शशि चौधरी ने बताया कि गुरुवार को दोपहर तक वाटर सप्लाई संचालित करा दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...