आरा, मई 6 -- आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पुराने परिसर में लगे बोरिंग के पाइप में लीकेज होने से प्रतिदिन हजारों लीटर पीने का पानी बर्बाद हो रहा है। शहर में जहां एक ओर गर्मी आने से कई बोरिंग और चापाकाल का जलस्तर गिर चुका है, वही विवि में पीने योग्य पानी बर्बाद हो रहा है। वीकेएसयू प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं है। मंदिर के स्थापना दिवस पर अखंड हरिकीर्तन पीरो। ब्लॉक क्षेत्र के खननी कला गांव स्थित विजय राघव मंदिर के स्थापना दिवस पर सोमवार को धार्मिक अनुष्ठानों की धूम रही। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन से पूरा इलाका भक्तिमय हो उठा। इस दौरान आयोजित अखंड हरिकीर्तन में कीर्तन सम्राट राकेश पांडेय और उनकी टीम के अलावा क्षेत्रीय व्यास रमाशंकर सिंह उर्फ सरल सिंह, मनोज पाठक, डॉ. लाल बाबू शर्मा आदि दर्जनों गायकों ने नए सुर ताल आधारित कीर्...