गाज़ियाबाद, अप्रैल 11 -- गाजियाबाद। नगर निगम मुख्यालय पर स्टील ट्यूब डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने विकास कार्य कराने की मांग की। उनका कहना था पाइप मार्केट में सड़कों का बुरा हाल है। बदहाल सड़कों पर दिनभर धूल उड़ने से प्रदूषण बढ़ रहा है। नगर आयुक्त के आश्वासन पर व्यापारी शांत हुए। स्टील ट्यूब डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास बंसल ने बताया कि नगर निगम साहिबाबाद की पाइप मार्केट पर ध्यान नहीं दे रहा। टैक्स वसूलने के बाद भी पाइप मार्केट में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। उनका कहना है कि पाइप मार्केट एशिया की सबसे बड़ी मार्केट है। मार्केट की सड़कें बदहाल हैं। सड़कें गड्ढों में तब्दील होने के कारण उद्यमी परेशानी झेल रहे हैं। ऐसे में व्यापार करना मुश्किल हो रहा है। व्यापारियों ने नए सिरे से सड़कों का निर्...