गिरडीह, मई 18 -- गांडेय। प्रखंड के गांडेय पंचायत के हरिजन टोला में शनिवार को गांडेय के समाजसेवी श्याम पाठक के नेतृत्व में नल-जल योजना के पाइप की मरम्मति करवाई गई। बता दें कि हरिजन टोला में संचालित नल-जल योजना के पाइप में खराबी आ जाने के कारण उक्त टोला में पेयजल की समस्या हो गई थी। ग्रामीणों ने अपनी समस्या के विषय में समाजसेवी श्याम पाठक को बताया। श्याम पाठक ने पीएचईडी विभाग के एसडीओ मनीष कुमार को जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की बात कही। एसडीओ ने मिस्त्री को भेजवाकर पाइप की मरम्मत करवा दी जिसके बाद सही तरीके से पानी आपूर्ति शुरू हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...