भभुआ, फरवरी 14 -- नल-जल योजना की पाइप बिछाने के लिए संवेदक नहीं कराई थी खुदाई सड़क खराब होने की वजह से राहगीरों व चालकों को हो रही है परेशानी (बोले भभुआ) भभुआ, एक प्रतिनिधि। जब शहर में सात निश्चय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री शहरी नल-जल योजना पर काम शुरू हुआ, तो स्थानीय लोगों में काफी खुशी हुई। खुशी इस बात की कि उनके घरों तक पीने के लिए स्वच्छ पानी मिल सकेगा। इसके लिए कच्ची व पक्की गलियों की खुदाई की गई। उसमें पाइप बिछाई गई। लेकिन, अधिकतर संवेदक द्वारा उसकी मरम्मत नहीं कराई गई। जबकि इस कार्य के लिए भी प्राक्कलन में प्रावधान होता है। पता नहीं खोदे गए गड्ढों को भरवाने के लिए नगर परिषद या स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ध्यान क्यों नहीं दिया। आज स्थिति यह है कि ऐसी गलियों से राह तय करना मुश्किल हो रहा है। उदाहरण के तौर पर इस तरह का नजारा शहर के छावन...