गंगापार, नवम्बर 8 -- पाइप बिछाने के नाम पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों की सड़कों की पटरियों व नालियों को कार्यदाई संस्था के ठेकेदारों ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया, तोड़फोड़ का यह क्रम अभी भी थमा नहीं है। परानीपुर डोरवा सोरांव मार्ग पर पाइप बिछाने के नाम पर चौथी बार सड़क की पटरी का तोड़ दिया गया। पटरी क्षतिग्रस्त हो जाने से यात्री व आसपास में रहने वाले लोगों में भारी आक्रोश है। बताते चले कि पकरी सेवार गांव स्थित कुटी कोट स्वामी पगलानंद आश्रम की जमीन पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य चल रहा है। जल जीवन मिशन योजना के तहत निर्मित होने वाले इस प्लांट के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार की ओर से करोड़ों की धनराशि स्वीकृत है। इस धन से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा पाइप बिछाने से लेकर ओवर हेड टैंक सहित अन्य कार्य का निर्माण चल रहा है। इनमें पाइप ब...