गंगापार, मई 9 -- पकरी सेवार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से क्षेत्र के विभिन्न गांवों को जाने वाली पाइप लाइन बिछाए जाने के नाम पर लोक निर्माण विभाग व इंटरनेट सेवा के लिए बिछाई गई केबल को भारी नुकसान पहुंचा है। पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कों की पटरियों को पूरी तरह तहस नहस कर दिया गया। परानीपुर डोरवा सोंराव मार्ग की पटरी संबधित ठेकेदार जब चाहता है, उखाड़ कर पाइप लाइन का कार्य कर रहा है। रामनगर के डोरवा चौराहे पर दिघिया चौकी मार्ग को ध्वस्त कर दिया गया, जल निगम की पाइप लाइन टूट जाने से सड़क पर पानी बह रहा है, जिससे करोड़ों रुपये से निर्मित हो रही सड़क के टूट जाने का भय बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...