गंगापार, जून 19 -- निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पकरी सेवार से पानी सप्लाई के लिए सड़क के किनारे बिछाई जा रही पाइप की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतें हो रहीं है। निर्माण कराने वाली दक्षिण भारत की एक संस्था ने मेजा की विभिन्न सड़कों की हालत बद से बदतर कर दिया। देवहटा गांव के अंशू मिश्र, दलई का पुरा गांव के काशी नाथ यादव, गोनौरा गांव के राजकुमार, मेजारोड के सुशील कुमार दुबे, सोरांव गांव के आलोक शुक्ल सहित विभिन्न गांवों के लोगों ने बताया कि पाइप बिछाने के नाम पर गजा नामक संस्था के ठेकेदारों ने परानीपुर डोरवा सोंराव मार्ग, मेजारोड सिरसा बाईपास मार्ग, लोटाढ़ संपर्क मार्ग, पकरी सेवार संपर्क मार्ग सहित विभिन्न मार्गो की पटरियों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। यही नहीं एक बार पाइप बिछाने के बाद जब पटरी की मिट्टी पूरी तरह दब गई तो इस पाइप को दोबार...