बलिया, जनवरी 10 -- बलिया, संवाददाता। शहर के पुलिस कार्यालय के पास पानी के सप्लाई का पाइप फट जाने के चलते दो दिनों से कई मोहल्लों की आपूर्ति ठप है। सड़क पर जलजमाव और गड्ढा होने के से लोगों को आने-जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को कम की जगह लम्बी दूरी तय कर आना-जाना पड़ रहा है। शहर में लम्बे समय से सीवरेज के लिए पाइप लाइन डालने का काम हो रहा है। अक्सर खुदाई के दौरान नगर पालिका की पेयजल आपूर्ति का पाइप क्षतिग्रस्त हो जाता है। कुछ दिनों पहले पुलिस कार्यालय से सटे पुलिस के जवानों के आवास के सामने मुख्य सड़क के बीचो-बीच पाइप फट गया। कई दिनों बाद इसकी मरम्मत की गयी, लेकिन दो दिन पहले एक बार फिर पाइप फट गया। इसका नतीजा यह हुआ कि पानी पुलिसकर्मियों के घरों के अलावे कोषागार, कलक्ट्रेट कालोनी, पुलिस क्लब और एसपी आफिस तक पहुंच...