सिद्धार्थ, जुलाई 7 -- पथरा बाजार(सिद्धार्थनगर)। हिन्दुस्तान संवाद पथरा बाजार थाना क्षेत्र स्थित कपिया बुजुर्ग गांव में पानी चलाने के लिए बिछाए गए पाइप पर रविवार को बाइक चढ़ा देने के विवाद में मनबढ़ों ने 17 वर्षीय एक किशोर पर फावड़े से प्रहार कर दिया। किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किशोर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिना जानकारी दिए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने से नाराज किशोर के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है। गोल्हौरा थाना क्षेत्र स्थित खखरा-खखरी गांव निवासी रामलाल चौहान का पुत्र सनी चौहान (17) अपने दोस्त प्रिंस चौधरी व राजकुमार के साथ पथरा थाना क्षेत्र स्थित रामभारी गांव में झाड़-फूंक कराने जा रहा था। तीनो...