कौशाम्बी, फरवरी 26 -- मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सेलरहा पूरब गांव में मंगलवार शाम सड़क से गुजरी पाइप पर बोलेरो गाड़ी चढ़ जाने से दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग की घटना में दो युवकों को गोली लग गई। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई। मामले में पुलिस ने एक स्कूल प्रबंधक व प्रधानाचार्य समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सेलरहा पूरब निवासी घनश्याम मौर्य के बेटे 25 वर्षीय सुमित मौर्य व 23 वर्षीय शिवम मौर्य मंगलवार शाम खेत में पानी लगाए थे। पानी का पाइप सड़क से होकर गुजरा था। आरोप है कि शमसाबाद स्थित मातृ भूमि स्कूल की बोलेरो बच्चों को छोड़कर लौटते समय पाइप पर चढ़ गई। इसे लेकर बोलेरो चालक से सुमित व शिवम का विवाद हो गया। चालक ने स्कूल प्रबंधक को फोन कर दिया। इसक...