बलरामपुर, दिसम्बर 4 -- तुलसीपुर, संवाददाता। हनुमानगढ़ी मंदिर चौराहे पर जल निगम द्वारा नई पाइपलाइन डालने के दौरान पुरानी लाइन टूटने से उत्पन्न समस्या आठवें दिन भी समाप्त नहीं हो सकी। लगातार रिसाव और जलभराव से आमजन के साथ व्यापारियों की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जल निगम ने अस्थायी समाधान के तौर पर रिसाव वाली जगह से पानी निकालकर सड़क किनारे स्थित पुराने अस्पताल परिसर में मोड़ दिया, जिससे पूरा परिसर जलमग्न हो गया है। इसी कारण आसपास के इलाकों में भी पानी फैलने लगा है। गुरुवार को नगर पंचायत की मदद से आवागमन तो बहाल करा दिया गया, लेकिन पाइपलाइन अब तक दुरुस्त नहीं हो सकी। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अफरोज खान रिंकू ने स्थिति को गंभीर बताते हुए जिलाधिकारी से बातचीत कर व्यापारियों व नगरवासियों की समस्या से अवगत कराया। उन्हो...