महाराजगंज, मई 31 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जल जीवन मिशन ग्रामीण के तहत जल निगम द्वारा विभिन्न गांवों में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य कराया गया है। पाइप लाइन बिछाने के दौरान गांवों की सड़कों को तोड़ दिया गया है। इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। यही हाल निचलौल ब्लॉक के ग्राम सभा बीसोखोर का है। इस गांव में पेट्रोल पंप के ठीक सामने रितेश मद्धेशिया, नवमी यादव, परमेश्वर, विष्णु यादव, चंदन, राजेश, मिथिलेश, राकेश आदि के घरों के सामने का है। सड़क टूट जाने से आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि लोगों को कीचड़ और गड्ढों के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है। सड़क पर साइकिल, बाइक से चलने वाले और पैदल आने जाने वाले लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। इन ग्रामीणों का कहना ह...