हरदोई, नवम्बर 8 -- संडीला। कस्बे के वार्ड नंबर 22 में जल निगम द्वारा पाइप लाइन डालने के बाद सड़क की मरम्मत न होने से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शादाब हुसैन एडवोकेट और मोहम्मद हसनैन ने इस संबंध में जिलाधिकारी हरदोई को एक शिकायत पत्र भेजकर सड़क के पुनः निर्माण की मांग की है। शिकायत में बताया गया है कि मोहल्ला मलकाना स्थित इमामबाड़ा सौदागरान के निकट की सड़क लगभग 15 दिन पूर्व जल निगम विभाग ने पाइप लाइन डालने के लिए खोदी थी। पाइप बिछाने का कार्य पूरा होने के बाद गड्ढे तो भर दिए गए, लेकिन सड़क की इंटरलॉकिंग ईंटें क्षतिग्रस्त पड़ी हैं। इससे सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है और स्कूली बच्चों व मोहल्लेवासियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इमामबाड़ा सौदागरान से बेगम वाली मस्जिद तक सड़...