सुल्तानपुर, दिसम्बर 6 -- दोस्तपुर, संवाददाता। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत 2.0 के तहत दोस्तपुर कस्बे में चल रहा विकास कार्य फिलहाल लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। बीते कई दिनों से कस्बे की बैंक ऑफ बड़ौदा रोड पर जल निगम द्वारा मेन पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है। जिसके चलते रातभर खुदाई जारी रहती है। इस दौरान नगर पंचायत द्वारा पहले से डाली गई पुरानी पाइप लाइन में जगह-जगह लीकेज हो जाने से पूरी सड़क पर पानी और कीचड़ फैल गया है। तो वहीँ दूसरी तरफ जगह-जगह इंटरलॉकिंग की उखड़ी ईटें बिखरी पड़ी है। जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि इसी मार्ग पर बैंक के साथ-साथ बड़ी आबादी निवास करती है। जिससे दिनभर आवाजाही बनी रहती है। मोहल्ला निवासी हरिशंकर, गौरव, सोनू सहित अन्य लोगों का कहना ...