बहराइच, जनवरी 29 -- बहराइच। नवाबगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत गंगापुर में ग्रामीणों को स्वच्छ पानी पिलाने के लिए जलकल विभाग की ओर से सड़क खोदकर पाइप लाइन डाली गई थी। एक महीने से अधिक हो गए हैं, सड़क को बराबर नहीं किया गया। जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। गांव के अभिषेक, अजय पांडेय, नीलांबुज, राजेश, योगेश, मनीराम ने बताया कि पाइप लाइन डालने के लिए लगभग एक मीटर सड़क खोदी गई थी। पाइप डालने के बाद वैसे ही छोड़ दिया गया है। लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो गई है। बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल है। बुजुर्गों व महिलाओं की परेशानी और बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...