भभुआ, जून 25 -- दोनों गांवों के सैकड़ों घरों में पानी नहीं पहुंचने से ग्रामीणों केा हो रही है परेशानी पाइप की मरम्मत नहीं कराने से देवसेना की योजना से हरिपुर को नहीं मिल रहा पानी (पेज चार) भगवानपुर, एक संवादाता। पेयजलापूर्ति करनेवाली पाइप के टूट जाने से प्रखंड की टोड़ी पंचायत के कृष्णापुर और देवसरना गांव के लोगों के घरों में शुद्ध पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे सैकड़ों ग्रामीणों को सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम की नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उक्त दोनों गांव के बीच खेत में बिछाई गई पाइप वाले स्थान पर मिट्टी की खुदाई करने से पाइप टूट गयी है। योना का पानी नहीं मिलने से दाल व चावल गलाने में परेशानी हो रही है। देवसरना हरिपुर गांव के ग्रामीणों का कहना है कि नल-जल योजना की पाइप कई महीनों से टूटी हुई है। इस कारण पीने के लिए शुद्ध जल का ...