नवादा, जून 3 -- अकबरपुर, निज संवाददाता प्रखंड की बकसंडा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर के 5 यादव टोला में नल जल का पाइप क्षतिग्रस्त होने से पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। पाइप क्षतिग्रस्त होने से एक तरफ जहां लोगों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है, वहीं दूसरी ओर पानी का अनवरत बहाव खेतों और सड़कों पर होने से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। कई बार इसकी शिकायत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता और अन्य अधिकारियों से की गई। पंचायत प्रतिनिधियों को भी समस्या से अवगत कराया गया। लेकिन आश्वासन के सिवा अब तक लोगों को कुछ भी नहीं मिला। जिससे ग्रामीणो में बेचैनी बढ़ी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि टोला के नल जल पाइप को सड़क निर्माण कार्य में मजदूरों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बावजूद भ...