देवरिया, फरवरी 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के तीन मुहल्लों में इन दिनों जलकल की पाइप क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे पिछले एक साप्ताह से करीब पांच सौ घरों की जलापूर्ति बाधित है। वहीं कई जगहों पर पाइप क्षतिग्रस्त होने से सड़कों पर हजारों लीटर पानी बर्बाद भी हो रहा है। शुक्रवार को क्षतिग्रस्त पाइप ठीक करने में जलकल के कर्मी जुटे रहे। शहर के विभिन्न मुहल्लों में इन दिनों रसोइ गैस सप्लाई के लिए पाइप डाला जा रहा है, पाइप डालने के लिए जमीन को मशीन के जरिए खोदा जा रहा है। जिससे आए दिन कहीं न कहीं जलकल की पाइप क्षतिग्रस्त हो रही है। पिछले एक सप्ताह से शहर के रामनाथ देवरिया, चकियंवा व अम्बेडकर नगर मुहल्ले में आठ जगहों पर जलकल का पाइप क्षतिग्रस्त है। जिसमे रामनाथ देवरिया व चकियवां में तीन-तीन जगहों पर, जबकि अम्बेडकर नगर में दो जगहों पर पाइप क्षति...