बगहा, मार्च 2 -- बेतिया । नगर निगम की ओर से वार्डो में कराए जा रहे विकासात्मक कार्य के दौरान बुडको द्वारा क्रियान्वित नल जल योजना की पाइप क्षतिग्रस्त करने पर खर्च संवेदक को देना पड़ेगा। पाइप मरम्मती में आने वाले अनुमानित खर्च संबंधित संवेदक से कटौती होगी। नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिल रही है कि वार्डों में कराए जा रहे सड़क निर्माण या अन्य काम के दौरान नल जल की पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया जा रहा है। या घरों के कनेक्शन को क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है। संवेदक इसे यू ही छोड़ देते है।इससे लोगों को काफी परेशानी होती है। इस कारण यह निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...