नई दिल्ली, जून 11 -- दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 स्थित एक फ्लैट में आग लगने के बाद कारोबारी यश यादव दोनों बच्चों के साथ उतरने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान एक-एक करके दोनों का हाथ छूट गया। तीनों की नीचे गिरने से मौत हो गई। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि घर में छोटा मंदिर रखा गया था जिसमें जल रहे दीपक से घर में आग फैली। फिर घर में पीवीसी पैनल होने की वजह से आग तेजी से फैली।घर में चल रहा था भागवत पाठ जानकारी के मुताबिक, यश की बहन उत्तम नगर में रहती हैं। बहन के घर पर एक सप्ताह से भागवत पाठ चल रहा था। मंगलवार को हवन के बाद समापन था। इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए रिश्तेदार यश के घर पर ठहरे हुए थे। यश की पत्नी ममता की बहन माधुरी भी अपने पति अंकित और बेटी के साथ आईं हुई थीं। अंकित के दोस्त भी सोमवार को आ गए थे।यश ने परिवार को बाहर नि...