लखनऊ, जुलाई 19 -- गोसाईंगज पुलिस ने शुक्रवार रात चंडीगढ़ से बिहार ले जाई जा रही करीब एक करोड़ रुपये की शराब बरामद की है। शराब डीसीएम में पाइप के बीच छिपाई गई थी। तस्कर पुलिस से बचने के लिए सिग्नल मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करते थे। पुलिस चालक व खलासी को गिरफ्तार कर तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगा रही है। पुलिस का दावा है कि यूपी मे शराब की कीमत करीब 35 लाख है लेकिन बिहार में शराब बंदी के चलते तीन गुना अधिक दाम पर बेचने जाने के कारण इसकी कीमत एक करोड़ हो जाती। गोसाईगंज इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े बारह बजे सुलतानपुर हाईवे पर चेकिंग के दौरान इस डीसीएम को पकड़ा गया। जांच में चालक ने पाइपों को दिल्ली के आरके इंटरप्राइजेज से असम स्थित विपिन इंटरप्राइजेज के यहां पहुंचाने के फर्जी दस्तावे...