मुंगेर, मई 1 -- असरगंज। निज संवाददाता संवेदक की उदासीनता और निष्क्रियता के कारण मुख्यमंत्री सात निश्चित योजना के तहत हर घर नल -जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। मामला प्रखंड की चौरगांव पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर एक उत्तरवारी टोला है। यहां हर घर नल- जल योजना का पानी अधिकांश घरों में नहीं पहुंच रहा है। घरों में पानी नहीं आने के कारण ग्रामीणों को टंकी के पास जाकर पेयजल लाना पड़ रहा है। वार्ड के ग्रामीण सुरेश यादव फूलो, यादव लोगी यादव, फंटूश यादव, ऋषभ कुमार,ज्योतिष यादव सहित अन्य ने बताया कि 8 महीने से नल जल बंद रहने के बाद 3 महीना पूर्व नया बोरिंग किया गया। लेकिन मेन पाइपलाइन जाम रहने के कारण अधिकांश घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। काली स्थान स्थित पानी टंकी से डायरेक्ट पाइप लगाकर लोग अपने घरों में पानी ले जाते हैं। काली स्थान स्...