बलिया, नवम्बर 24 -- बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के दोथ गांव निवासी टेंट व्यवसायी युवक की रविवार की देर शाम पतनारी गांव में टेंट का पाइप ऊपर करते समय हाईटेंशन तार के चपेट में आने से मौत हो गयी। थाना क्षेत्र के दोथ गांव निवासी 25 वर्षीय आनंद मौर्य पुत्र राम अवध मौर्य का बड़ा भाई पतनारी गांव में टेंट लगाने का काम कर रहा था। देर रात को आनंद यह देखने पहुंचे कि काम कितना हुआ है। इस दौरान जहाँ टेंट लग रहा था, उस परिवार वालों ने बताया कि टेंट थोड़ा नीचे है, जिसे ऊपर करना है।इसके बाद आनंद ने लोहे की पाइप को डंडे के सहारे सीधा करना शुरू किया। इसी दौरान ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में लोहे की पाइप आ गई। करंट लगते ही वह मौके पर ही गिर पड़े।वहाँ मौजूद लोगों द्वारा तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर लेकर पहुं...