बागपत, अक्टूबर 10 -- कस्बा अग्रवाल मंड़ी टटीरी की देशवाल पट्टी के तीन सौ परिवार पिछले 24 घंटे से पेयजल के लिए तरस रहे है। पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण पूरी पट्टी की पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। गुरुवार को नगर पंचायत के कर्मचारियों ने पाइपलाइन को दुरूस्त करने का प्रयास किया, लेकिन देरशाम तक भी पाइपलाइन दुरूस्त नहीं हो पाई। जिसके चलते लोगों को हैंडपंपों के जरिए प्याज बुझानी पड़ रही है। अग्रवाल मंडी कस्बे में भूमिगत पाइपलाइन के जरिए घर-घर पेयजल पहुंचाया जाता है। इसके लिए नगर पंचायत प्रशासन ने पूरे कस्बे में पेयजल पाइपलाइन बिछवाई हुई है। बुधवार की शाम देशवाल पट्टी में भूमिगत पेयजल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। पता चलते ही नगर पंचायत प्रशासन ने पेयजल आपूर्ति बंद कर दी। लोगों ने बताया कि पिछले 24 घंटे से देशवाल पट्टी के 300 परिवार पेयजल के लिए ...