उरई, अक्टूबर 12 -- जालौन। रूरा मल्लू के ग्रामीण जीतू अशोक राजू उमेश मोहित बीडीसी बताते हैं कि नमामि गंगे योजना के तहत बिछाई गई पाइपलाइन लीकेज होने से लोगों को घर से निकलना भी दुश्वार कर दिया, अगर जरा भी पानी बरस जाए तो रास्तों में हुए गड्ढे हम लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं इन गड्डो में पानी भर जाने से दो पहिया वाहन तथा पैदल चलने वाले गिरकर घायल हो रहे हैं, तो वहीं खनुवां के ग्रामीण नवनीत लाल सिंह करण राशिद कल्लन आदि कहते हैं कि योजना ने गांव की हर गलियों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। पाइप लाइन डाले जाने के लिये रास्तों को खोदकर गड्डो में तब्दील हो गए हैं और इन गड्डो तथा रास्तो को आज सही नही कराया गया, इतना ही नही ही इन नलों से आज तक एक बूंद तक नहीं टपकी, इस प्रकार की योजना से सरकार ग्रामीण को परेशान किए हुए हैं, नलों से ना तो पानी निकल रहा...