मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर में लगाई गई रसोई गैस पाइपलाइन से कनेक्शन देने व गैस चालू कराने के नाम पर साइबर ठगी शुरू हो चुकी है। मिठनपुरा के क्लब रोड धरफरी इंक्लेव निवासी रिटायर बैंककर्मी दिलीप कुमार को साइबर शातिरों ने शिकार बनाया है। उन्हें कनेक्शन देकर गैस चालू कराने के नाम पर 12 रुपये से रिचार्ज करने के लिए कहा। लिंक पर क्लिक करते ही उनके खाते से 3.80 लाख रुपये का फ्रॉड हो गया। उन्होंने मुजफ्फरपुर साइबर थाने में इसकी एफआईआर दर्ज कराई है। उनके खाते से उड़ाए गए रुपये गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड नाम के खाते में भेजे गए हैं। पुलिस बैंक खाता डिटेल व मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर साइबर शातिरों का सुराग ढूंढ रही है। दिलीप कुमार ने पुलिस को बताया है कि उन्हें बीते चार जून को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले...