कोडरमा, दिसम्बर 9 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि झुमरी तिलैया नगर परिषद के वार्ड नंबर पांच इंदरवाबस्ती ऐसा मुहल्ला है, जहां पेयजल, नाली, साफ-सफाई का घोर अभाव है। उक्त वार्ड में कुल 2685 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 1376 व महिला मतदाता 1309 हैं, जबकि आबादी करीब आठ हजार के आसपास है। पिछली बार यह सीट ओबीसी आरक्षित थी। उक्त वार्ड का भौगोलिक विस्तार इंदरवा चौक से शुरू होकर संकट मोचन मंदिर तक, असनाबाद गली से शुरू होकर सुरेंद्र स्वर्णकार के घर तक व इंदरवा चौक से शुरू होकर तिलैयाटांड़ तक है। इस वार्ड से पार्षद संतोष यादव चुने गये थे, जो बाद में उपाध्यक्ष बने। साथ हीं तत्कालीन नगर परिषद अध्यक्ष के किसी केस के संबंध में जानकारी नहीं देने के कारण अध्यक्ष पद खोने पर उपाध्यक्ष संतोष कुमार कार्यकारी अध्यक्ष पद का कार्यकाल भी संभाला था। वर्तमान समय मे...