शाहजहांपुर, नवम्बर 20 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शहर में पिछले दो दिनों से पानी की सप्लाई ठप होने से चौक से लेकर सदर तक के मोहल्लों में हाहाकार मचा है। शहीद द्वार, टाउन हॉल स्थित तारामंडल और मल्टी पार्किंग की निर्माणाधीन बिल्डिंग की नींव में आ रही मेन पाइपलाइन को शिफ्ट करने का काम पिछले तीन दिनों से चल रहा है। इस तकनीकी कार्य में देरी ने करीब एक लाख से ज्यादा लोगों को भीषण जल संकट में धकेल दिया है। सुबह उठते ही खाली बाल्टियों और डिब्बों के साथ लोग पानी की तलाश में भटकने लगते हैं। दो दिनों से शहर का बड़ा हिस्सा बूंद-बूंद पानी को तरस रहा है। टाउन हॉल में तारामंडल और मल्टी पार्किंग की बहुमंजिला बिल्डिंग का निर्माण तेज गति में चल रहा है। बिल्डिंग की नींव खुदाई के दौरान शहीद द्वार स्थित टंकी से निकलने वाली मुख्य पाइपलाइन बीच में आ गई। निर्माण क...