आगरा, अक्टूबर 28 -- शहर के बिलराम कासगंज-सोरों फोर-लेन मार्ग बिजली के सामने पालिका की पेयजल पाइपलाइन लीकेज काफी लंबे समय से लीकेज थी। सोमवार को पालिका और जल निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी के माध्यम गड्ढा कराकर पाइप लाइन को दुरुस्त किया है। इस दौरान मार्ग पर जाम के हालात रहे। वाहनों की लंबी कतार लगी। लोगों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। यातायात पुलिस भी दिन भर जाम खुलवाती रही। शहर के बिलराम बिजली घर के पास जमीन में पालिका की पाइपलाइन काफी लंबे समय से लीकेज हो रही थी। लोगों के घरों तक पानी तो पहुंच रहा था, लेकिन लीकेज के चलते जल की बर्बादी हो रही थी। इस पर पालिका के अधिकारियों ने पीडब्लूडी विभाग को पत्र लिखकर पाइप लीकेज होने की जानकारी दी। काफी लंबे समय बाद पीडब्लूडी की तरफ से नगर पालिका को पत्र लिखा गया कि पाइप ल...