भदोही, फरवरी 15 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद के बड़े शिव मार्ग के समीप नगर पालिका का पेयजल पाइप लाइन लीकेज हो गया है। इसके कारण दूसरे दिन शुक्रवार को भी पीने का पानी मोहल्ले में सुचारू रूप से नहीं पहुंच पाया। ऐसे में लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। गुरुवार को शब-ए-बरात पर्व था। मोहल्ले में जलापूर्ति बाधित होने से लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। मोहल्ला निवासी सद्दाम अली, बेबी बानो, करीम अली, सद्दाम सिद्दीकी, गुड्डू उमर, दीपू ने कहा कि आए दिन इस तरह की समस्या आन खड़ी हो जाती है। कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन संज्ञान नहीं लिया जाता है। पाइपलाइन लीकेज होने के कारण घरों में गंदा पानी भी पहुंचता है। जिसका सेवन करके लोग बीमार पड़ रहे हैं। पालिका प्रशासन से समस्या समाधान की मांग किया। चेताया कि ऐसा न ...