नई दिल्ली, जुलाई 7 -- Upcoming IPOs: आईपीओ मार्केट एक बार फिर गुलजार होने वाला है। अधिकतर स्टार्टअप कंपनियां आईपीओ लाने की तैयारी में हैं। कम से कम 10 न्यू एज की कंपनियां सामूहिक रूप से आईपीओ के जरिए लगभग 18,000 करोड़ रुपये की नई पूंजी जुटाने की योजना बना रही हैं। इन आईपीओ का कुल साइज (जिसमें ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) कंपोनेंट शामिल हैं) काफी अधिक होने की उम्मीद है। इससे वेंचर कैपिटल (वीसी) विड्रॉल की एक मजबूत लहर का मार्ग प्रशस्त होगा।क्या है डिटेल आगामी लिस्टिंग से शुरुआती फेज के निवेशकों को पर्याप्त लिक्विडिटी मिलने की उम्मीद है, जिन्होंने अस्थिर बाजार चक्रों और लंबे समय तक फंडिंग मंदी के दौरान अपनी हिस्सेदारी बनाए रखी है। यदि फाइलिंग सफल लिस्टिंग में बदल जाती है, तो 2025 में आईपीओ मार्केट के जरिए वीसी निकास पिछले साल के रिकॉर्ड से मेल खा सक...