कोडरमा, सितम्बर 29 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि चंदवारा रेलवे ओवरब्रिज के पास उरवां से होकर गुजरने वाली पीएचइडी की पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण रविवार की सुबह झुमरी तिलैया के पुराना पानी टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति बाधित रही। इससे शहर के हजारों लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा। पीएचइडी विभाग के जूनियर इंजीनियर दीपक कुमार ने बताया कि लीकेज पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य चल रहा है और शीघ्र ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि नवरात्रा पर्व के दौरान प्रतिदिन किसी न किसी कारण से पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही है, जिससे लोगों को त्योहार के बीच खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...